वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर प्रो. निरंजन सहाय ने शुक्रवार को अकादमिक व्यवस्थाओं का कारण बताकर पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद समाजशास्त्र विभाग की प्रो. अमिता सिंह को यह जिम्मेदारी दी गयी है।

गौरतलब है कि प्रो. सहाय हिंदी विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय शोध परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन समिति संयोजक आदि पदों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने इन सभी व्यस्ताओं का हवाला देकर चीफ प्रॉक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने प्रो. सहाय का इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रो. अमिता नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया है। इसके साथ ही समाज कार्य विभाग के डॉ. केके सिंह को अतिरिक्त प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति एक साल के लिए की गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह ने दी।