वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 16 और 17 फरवरी को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू हो गई है।

विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. नवरत्न सिंह की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यूथ पार्लियामेंट में भाग लेने के लिए राणा अंशुमान सिंह से मोबाइल फोन नंबर 9569475706 पर और बृहस्पति राज पांडेय से मोबाइल फोन नंबर 6392561544 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा फेसबुक पेज kashividyapithyouthparliament पर भी इस सम्बन्ध में जानकारी मिल सकती है।