वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में मंगलवार को पीएचडी कोर्स वर्क आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की।
कुलपति ने शोधार्थियों को शोध की गुणवत्ता और शोध की बारीकियों से अवगत कराया और एक गुणवत्ता परक शोध को समाज और देश के लिये लाभप्रद बताया। विशिष्ट अतिथि समाजशास्त्र विभाग के अवकाशप्राप्त शिक्षक प्रो. रमाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि शोध की सामाजिक अवधारणा एवं शोध की परिकल्पना पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत विधि संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के विधि विभाग्धायक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने एवं संचालन डॉ. मेराज हाशमी ने किया। कार्यक्रम में कुलानुशासक सहित विभाग के सभी शिक्षक एवं शोध छात्र उपस्थित थे।