वाराणसी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय, जौनपुर में मनाये जा रहे 2 दिवसीय युवा महोत्सव ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने सर्वजेता का प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विद्यापीठ का परचम लहराया।
छात्र कल्याण संकायध्क्ष प्रो के के सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित किये जा रहे युवा महोत्सव में कुल 8 विधाओं में प्रतिभाग किया जिसमें से 6 में प्रथम एवम 2 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।टीम मैनेजर डॉ सुमित घोष एवम डॉ संगीता घोष के निर्देशन में टीम ने तैयारी एवम प्रतिभाग किया।
विद्यापीठ को क्लासिकल वोकल, लाइट वोकल, माइम, डिबेट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, मेंहदी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इसके अलावा ग्रुप सांग फोक तथा रंगोली प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला। इसके साथ ही विद्यापीठ की टीम ने ओवर ऑल युवा महोत्सव प्रथम पुरस्कार हासिल की।
टीम की इस अद्वितीय कामयाबी पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी और छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. केके सिंह ने विजयी छात्रों को बधाई दी।