वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में गुरुवार को द्वितीय पुरातन छात्र समागम संगमम- 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व विभागाध्यक्ष, दर्शन एवं धर्म विभाग एवं पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. उमेश चंद्र दुबे ने छात्रों को आचार्य राजाराम शास्त्री, डॉ. भगवानदास एवं आचार्य रमाकांत त्रिपाठी के विचारों के अनुपालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में एलमुनाई सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने कथानक के माध्यम से मनुष्यता से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. शशिदेवी सिंह, समन्वयक प्रो. पीताम्बर दास, संयोजक डॉ. शिवपूजन सिंह यादव रहे।
उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंबरीष राय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नंदिनी सिंह ने किया। पुरातन छात्रों में डॉ. शिव पूजन सिंह यादव, डॉ. सुमन ओझा, डॉ. सरिता रानी, श्री ओम प्रकाश सिंह सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. दानपति तिवारी, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, समस्त शोधार्थी गण एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।