वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया।
छात्रों ने मनोविज्ञान विभाग के पुस्तकालय कक्षाओं एवं गलियारे की साफ सफाई के बाद उन्होंने आम, अमरूद , जामुन, बेला, तुलसी, पुदीना, आंवला, अपराजिता , रातरानी, गोल्डन, करोटन, एरिका, पाम , कनेर, गुड़हल, कामिनी, चांदनी, देशगंधराज के पौधे रोपकर उनके संरक्षण का प्रण लिया। विभाग के अध्यापकों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने अपने रोपे गए पौधे को गोद लेकर उनके संरक्षण का जिम्मा भी लिया। इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के छात्र एवं छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही छात्र एवं छात्राओं के उत्साह को देखते हुए प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को इस तरह के कार्यक्रम को करने का निर्णय भी लिया गया।
इस कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज संकाय अध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह, संयोजक मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह एवं समन्वयक डॉ. दीपमाला सिंह बघेल एवं डॉ. संतोष कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव डॉ. कंचन शुक्ला, डॉ. रश्मि रानी, सरिता सिंह एवं कर्मचारी मौजूद थे।