वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मनोविज्ञान विषय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का स्किल डेवलपमेंट (साइकोलॉजिकल टेस्ट) की परीक्षा छह जून को दिन में 12 से 1ः30 बजे के बीच होगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रही परीक्षा मनोविज्ञान विभाग में आयोजित की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं इसमें शामिल नहीं होंगे, उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा। सभी छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है।