वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेश पर संकायाध्यक्ष- समाजकार्य संकाय प्रो. वन्दना सिन्हा को गांधी अध्य्यन पीठ का निदेशक नियुक्त किया गया है।

प्रो. वंदना का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक के लिए किया गया है। प्रो. वन्दना सिन्हा को यथाशीघ्र प्रो. संजय से कार्यभार प्राप्त कर उसकी सूचना सामान्य प्रशासन एवं वित्त विभाग को भी देने के लिए कहा गया है।