वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकायाध्यक्ष पद पर प्रो. अनुराग कुमार की नियुक्ति की गई है। उन्हें मौजूदा संकायाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति के पश्चात सोमवार को उन्हें यह पदभार सौंपा गया।

सायं 4:30 बजे प्रो. योगेंद्र सिंह ने प्रो. अनुराग कुमार को संकाय अध्यक्ष की जिम्मेदारी का कार्यभार सौंप दिया। कार्यभार ग्रहण करते समय विश्वविद्यालय के कई अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने भी प्रो. योगेंद्र सिंह को उनका सकुशल कार्यकाल पूर्ण करने तथा प्रो. अनुराग को नए दायित्व संभालने की शुभकामनाएं दी हैं।