वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गणित विभाग में गुरुवार को प्रथम पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. बब्बन प्रसाद सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. सत्या सिंह रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश चंद्र यादव ने की। गणित विभाग के पुरातन छात्र संगठन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष नवीन चक्रवाल को एवं सचिव आस्था सिंह को नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. वरुण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशि प्रकाश ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अध्यापक डॉ. दिनेश कुमार मौर्य,, शोध छात्रा सुष्मिता कुशवाहा एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।