वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने कहा है कि योग का जो प्रशिक्षण लोग ले रहे हैं, उसका प्रतिदिन अभ्यास करें। इससे प्रशिक्षण की सार्थकता बनी रहेगी।
शासन के निर्देश पर बुधवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन में आयोजित विशेष योग सत्र में डॉ. पांडेय ने कहा कि योग को सिर्फ शौकिया नहीं, बल्कि एक अनिवार्य क्रियाकलाप के रूप में अंगीकार कर जीवन को स्वस्थ एवं सुखमय बनायें।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय से प्रो.दीप्ति सिंह, प्रदेश के आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय आयर वाराणसी की योग प्रशिक्षक उषा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। अभ्यागतों का स्वागत शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार गौतम ने किया। सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास के उपरान्त योग प्रोटोकल से सम्बन्धित आसनों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. कुंदन सिंह, डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. बालरूप यादव, डॉ. सुनीता, डॉ. चंद्रमणि, निशा यादव, अमित कुमार गौतम , अभिषेक कुमार मिश्रा, रमेश यादव, भूपेंद्र कुमार उपाध्याय, पूजा सोनकर तथा प्रताप शंकर दुबे का विशेष सहयोग रहा। विश्वविद्यालय परिवार के डॉ. सुरेंद्र राम, जयशंकर प्रसाद सिंह, कर्म सागर पटेल सहित तमाम कर्मचारी एवं अध्यापक उपस्थित रहे।