वाराणसी। जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय में पिछले दिनों आयोजित अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत कुल छह पदक हासिल किए।
अंजलि कुमारी और मुस्कान बिजलानी ने 70 किलोग्राम भार वर्ग की दो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। आकृति वर्मा ने 60 किलोग्राम और कोमल भारद्वाज तथा प्रियंका कुशवाहा ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीते। इनके अलावा आकांक्षा सिंह ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, रजिस्ट्रार हरिश्चंद्र, वित्त अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह, सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. सैयद दुलारे हुसैन, बीना, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, गणेश कुमार, रामलाल, ओंकारनाथ, अरविंद कुमार, संतोष कुमार ने बधाई दी है। टीम के मैनेजर डॉ. राधेश्याम राय और कोच प्रो. मनोज कुमार पांडेय को भी काफी सराहना मिली।