वाराणसी। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभाव सप्ताह (19 -25 नवम्बर) के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के प्रदर्शनी कक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को विभाग की कला दीर्घा मे किया गया।

प्रतियोगिता में विभाग के लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने साम्प्रदायिक सदभाव को बढ़ाने वाले चित्रों को रंग ब्रश के माध्यम से अभिव्यक्ति को साकार किया। कला प्रतियोगिता में विशाल पटेल, ऋतिक यादव, अक्षत कुमार,अन्नू चौहान, हर्ष लाल, माधुरी गंगा,अंकिता जयसवाल, मुस्कान वर्मा, श्रद्धा त्यागी, आस्था यादव, शिवांशिका वर्मा, कौमी एकता पर आधारित चित्रों का निर्माण किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. केके सिंह विभाग के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. रामराज आदि उपस्थित रहे।