वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मुख्य गृहपति प्रो. राजेश कुमार मिश्र की संस्तुति एवं कुलपति के आदेशानुसार सत्र 2021-22 के पंजीकृत छात्रावास के वे सभी छात्र-छात्राएं, जिनकी सत्र 2021-22 की विश्वविद्यालयीय लिखित परीक्षायें व कक्षाएं किन्ही कारणों से अभी तक सम्पन्न नहीं हुई है, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे उक्त आशय का पत्र लिखकर अपने विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष से प्रमाणित कराकर सम्बन्धित छात्रावास के कार्यालय में जमा करके छात्रावास में परीक्षावधि या कक्षाएं चलने तक रहने की अनुमति प्राप्त कर लें।
छात्रावास में सत्र 2022-23 हेतु बिना उक्तवत् अनुमति के रहना अविधिक एवं अनुशासनहीनता है और वे सभी छात्र-छात्राएं नियमानुसार छात्रावास खाली कर दें। अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जांच के दौरान ऐसे छात्र -छात्राओं के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।