वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 18 जनवरी 2023 को ‘जी-20 और समावेशी विकास की चुनौतियां विषय पर डिबेट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि जी 20 समूह व्यापार, स्वास्थ्य, वित्तीय संकटों से सुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्तमान में भारत को इसकी अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जो देश की अंतर्राष्ट्रीय स्थिति को मजबूत करेगा और ‘One Earth, One Family, One Future’ की अवधारणा को बल मिलेगा।
मुख्य वक्ता डॉ. पारस नाथ मौर्या ने जी-20 के प्रमुख मुद्दों की चर्चा की जिसमें उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं सतत विकास की बात की। उन्होंने एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य का मंत्र बताया तथा कहा कि यह एक अवसर है जब भारत सभी के भविष्य को सुंदर और सुरक्षित करे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। निर्णायक .प्रो. अंकिता गुप्ता एवं डॉ. पीएन मौर्य रहे। कार्यक्रम के समन्वयक अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. गंगाधर ने स्वागत किया। संचालन प्री पीएचडी कोर्स वर्क की छात्रा श्वेता शुक्ला और केतन गिरि ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुप्रिया ने किया। कार्यक्रम में प्रो. राजेश, डॉ. शशिबाला, डॉ. उर्जस्विता सिंह और डॉ. परिजात सौरभ तथा शोध एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।