वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति के संरक्षण एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित किया गया।
वक्ताओं ने प्रो. सीवी रमन के जीवन वृत्त एवं उनके शोध पर व्याख्यान डॉ. मनीष कुमार तिवारी ने प्रस्तुत किया। विज्ञान दिवस की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश चंद्र यादव एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमन पंत भूगोल विभाग के डॉ मार्कंडेय सिंह यादव एवं वस्त्र निर्माण के डॉ. राधेश्याम पाठक उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. चंद्रशेखर एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वरुण कुमार ने किया।