वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई की ओर से शुक्रवार को गृह विज्ञान विभाग में “महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुरेखा जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया, जिसमें 20 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने पोषक तत्वों व बच्चों को पोषण युक्त भोजन की आवश्यकता एवं महत्व को परिदर्शित किया। इस कार्यक्रम और राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में डॉ. केके सिंह ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत सितंबर माह में सुपोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया गया है। जिस कड़ी में यह चतुर्थ कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं में पोषण संबंधी जागरूकता का प्रसार करना है.।