वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इतिहास विभाग में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को परिसर में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया ।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें जगह-जगह पौधरोपण, पर्यावरण से संबंधित जन जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी शृंखला के अंतर्गत मानविकी संकाय के परिसर में मानविकी संकायाध्यक्ष एवं इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. योगेंद्र सिंह तथा समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. बृजेश सिंह उपस्थित रहे और मानविकी संकाय में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। नीम, तुलसी के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में इतिहास विभाग की अध्यापिका डॉ. अंजना वर्मा एवं मानविकी संकाय के कर्मचारी महेश यादव, सुनील राय एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।