वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. रश्मि सिंह ने शनिवार को होप फाउंडेशन फॉर सायकेट्री ऐंड चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पंकज सिंह के साथ एमओयू दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।
प्रो. सिंह ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग में अध्ययनरत पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी, काउंसलिंग तथा गाइडेंस के छात्र-छात्राओं के बेहतर ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट सेवा के साथ-साथ सतत प्रशिक्षण के लिए यह समझौता किया गया है।
डॉ. मुकेश कुमार पंथ, संयोजक- डिप्लोमा पाठ्यक्रम ने बताया कि भविष्य में होप फाउंडेशन के साथ मनोविज्ञान विभाग द्वारा परामर्श सेवाओं के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनी है। इस अवसर पर प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, डॉ. प्रतिभा सिंह डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।