मंचकला विभाग में कजरी उत्सव मनाया गया
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मंचकला विभाग में शुक्रवार को कजरी उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. वंदना सिन्हा संकायाध्यक्ष समाज कार्य संकाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मंच कला विभाग के बी.म्यूज और एम.म्यूज के विद्यार्थियों ने विभिन्न पारंपरिक बनारस एवम मिर्जापुर की लोकप्रिय कजरी व झूला गीतों… “मिर्जापुर कईला गुलजार हो कचउड़ी गली सून कईला बलमू” , झूला झूले सखियां सारी, सावन के आइल महिनवा, अरे रामा रिमझिम बरसेला पनिया, सावन झड़ी लागे हो धीरे धीरे, बिरन भईया अइले अनवैया इत्यादि की सुरमई प्रस्तुति दी, जिसमे तबले पर संगत सुमंत कुमार ने किया। हारमोनियम, नाल एवम अन्य वाद्ययंत्रों पर संगत विभाग के विद्यार्थियों ने की।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो. भावना वर्मा समाजकार्य संकाय रहीं। प्रो. वंदना सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रस्तुति को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सधे कलाकार हैं। कार्यक्रम का संयोजन विभाग प्रभारी डॉ. संगीता घोष ने किया। उन्होंने कहा कि संगीत विद्यार्थियों को सदैव विनम्र रहकर संगीत की सेवा करनी चाहिए। डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के डॉ. रणधीर सिंह मौजूद रहे। संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ.आकांक्षी ने किया।