वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सनाताल बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार सोमवार को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया।
अप्रवासी भारतीय रमन त्रिपाठी काशी के जीर्ण शीर्ण मन्दिरों का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। इसी क्रम में विद्यापीठ के विधि संकाय के बगल में स्थित सनाताल बाबा के मन्दिर का जीर्णोद्धार कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयुष मंत्री ने किया।
गौरतलब है कि यह मन्दिर 100 साल से भी पुराना है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां एक सिद्ध महात्मा धूनी रमाते थे। इन्हीं के नाम पर इस मन्दिर को सनाताल मन्दिर कहां जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हेमन्त शर्मा, विद्यापीठ की कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, मुख्य गृहपति प्रो. राजेश मिश्रा, डॉ. शिल्पी गुप्ता, डॉ. दिनेश शुक्ला डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. रमेश कुमार सिंह सहायक जन सम्पर्क अधिकारी, हेमन्त मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।