वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को रविदास घाट पर बच्चों और उनके माता-पिता को पोषण के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम कम्युनिटी एक्सटेंशन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह के दिशा निर्देशन में खुला आसमान संस्था के सहयोग से पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसलिंग एंड गाइडेंस के छात्र निहाल एवं राजू तथा छात्रा दिव्यांशी, गरिमा, प्रीति ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में गरिमा ने नेशनल न्यूट्रिशन के बारे में, निहाल सिंह ने न्यूट्रीशनल साइकोलॉजी और न्यूट्रिशन काउंसलिंग के बारे में तथा राजू चौरसिया ने न्यूट्रिशन के महत्व को, प्रीति चौहान ने न्यूट्रिशन शेड्यूल बताया । सभी छात्र/छात्राओं ने मिलकर बच्चो में फल भी वितरित किया। कार्यक्रम के अंत में खुला आसमान संस्था की रोली सिंह रघुवंशी को दिव्यांशी सिंह ने धन्यवाद दिया। डॉ. मुकेश कुमार पंथ की प्रेरणा से उक्त कार्यक्रम के आयोजन को नई दिशा और आयाम मिला।