वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2022- 23 में प्रवेश के लिए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा छह फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे से तथा एल एल एम की प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को पूर्वाहन 11:00 से आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संबंधित अभ्यर्थी entrance.mgkvponline.org लिंक पर लॉगइन कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह का कहना है कि इस प्रवेश परीक्षा में वे समस्त एलएलबी तथा एल्एलएम के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिन्हें क्रमशः दिनांक 14 अगस्त तथा 16 अगस्त को संपन्न एलएलबी तथा एलएल एम प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे।