वाराणसी। भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से आयोजित होने वाली शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता “सुभाष स्वराज सरकार” के पोस्टर का लोकार्पण शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता के लिए पांच विषय निर्धारित किये गए हैं।
पोस्टर लोकार्पण समारोह में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, भारतीय शिक्षण मंडल काशी प्रांत के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख डॉ. रमेश सिंह, विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सुनीता पांडेय, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरतन सिंह के अलावा डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. नीरज धनकड़, संजय कुमार राय मौजूद रहे।
शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय
1.आत्मनिर्भर भारत: सुभाष की दृष्टि में
2.आजाद हिंद : सरकार महत्व एवं संरचना
3.स्वाधीनता के अज्ञात वीर
4.अंतरराष्ट्रीय संबंध दृष्टि: नेता जी से आज तक अमृत काल के संकल्प
5.अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की आवश्यकता
इस प्रतियोगिता में स्नातक, परास्नातक, शोध छात्रों के अलावा 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के सामान्य लोग भाग ले सकते हैं। इस शोधपत्र लेखन प्रतियोगीता में हर प्रांत से तीन विजेताओं का चयन होगा। प्रांत के विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले यंग रिसर्च कॉन्क्लेव में सहभागी होने का अवसर, चयनित प्रतिभागियों को सामाजिक कार्य अनुभव का अवसर प्राप्त होगा।
इस लोकार्पण अवसर पर कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इस लेखन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी व शोधार्थी भाग लें। ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए भारतीय शिक्षण मंडल का आभार व्यक्त किया। भारतीय शिक्षण मंडल कोषाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कुलपति के इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि इस सुभाष स्वराज सरकार लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग इसकी वेबसाइट WWW.bsmbharat.org में पंजीयन करा सकते हैं।