वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसके जरिए छात्र-छात्राओं को प्रमुख देशों के समूह जी-20 के बारे में जानकारी दी गई। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्र शामिल थे।
विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यभान प्रसाद ने प्रतियोगिता में सम्मलित समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए उत्साहवर्द्धन किया तथा कहा कि यह प्रतियोगिता यह दर्शाएगी कि आप सभी G-20 सम्मेलन के बारे में कितने जागरूक हैं। इसी क्रम में उन्होंने G-20 की स्थापना की पृष्ठभूमि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन भारत में होना देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज G 20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभाग के डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. जयदेव पाण्डेय, डॉ. ज्योति सिंह की उपस्थिति रही।