वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग के परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए गुरुवार को फेयरवेल पार्टी हस्ता ला विस्ता का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यभान प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। फेयरवेल पार्टी के आरम्भ में परास्नातक की छात्रा दृष्टि ने गणेश वंदन पर नृृत्य प्रस्तुत किया। परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों का माल्यार्पण व स्मृृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
फेयरवेल पार्टी के लिए परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के बीच से मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई साथ ही सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस पार्टी में मिस्टर फेयरवेल जंग बहादुर यादव एवं मिस फेयरवेल सावी कुमारी को चुना गया। साथ ही पूरे कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतीकरण के लिए जंग बहादुर यादव को बेस्ट परफार्मर का भी पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अभिलाषा त्रिपाठी, सोनम गुप्ता, सहाना घोष, आकांक्षा सिंह तथा छात्र आलोक यादव, पद्माकर पांडेय, ऋषभ दूबे, अभिषेक पांडेय, अंकित चौहान, कृष्णा जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में प्रो. मोहम्मद आरिफ, डॉ. रेशम लाल, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ. जयदेव पाण्डेय, डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ. ज्योति सिंह की उपस्थिति रही।