वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में संचालित मास्टर ऑफ सोशल वर्क पाठक्रम सत्र 2022-24 के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को अनुस्थापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचयू के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. संदीप कुमार ने “आत्महत्या-समस्या एवम् रोकथाम” विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने आत्महत्या के मानसिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक कारणों को बताया तथा इस स्तर पर युवाओं की मानसिक स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना आवश्यक बताया। अपने अनुभव को साझा करते हुए मानसिक समस्याओं के समाधान विद्यार्थियों को समझाए।
विशिष्ट चिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अनुराधा ने मानसिक स्वास्थय की अवश्यकता और मानसिक रोगियों को उचित परामर्श देने पर जोर दिया। उन्होंने समाज कार्य के विद्यार्थियों को मन:चिकित्सकीय समाज कार्य विषय से अवगत कराया और न्यूरोसिस एवम् साइकोसिस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्ट्रेस, फोबिया, एंग्जाइटी, मानोसामाजिक समस्याओं पर चर्चा की।
द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता वरिष्ठ परामर्शी ,एशियन ब्रिज मूसा आज़मी ने युवाओं की समुदाय के साथ सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की, महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक सहभागिता के विभिन्न आयामों और सामाजिक आंदोलनों के प्रकारों को बड़े ही सरल ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होने विद्यार्थियों में वैश्विक से स्थानीय स्तर तक आलोचनात्मक दृष्टि विकसित करने हेतू उदाहरणों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रो. संजय, प्रो. वन्दना सिन्हा, प्रो भावना वर्मा, प्रो. शैला परवीन, प्रो अनिल कुमार चौधरी, डॉ. संदीप गिरि ने सहयोग दिया।