वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय में अंतरराष्ट्रीय संगठन HAI (Humanitarian Aid International) के संस्थापक सुधांशु शेखर सिंह ने संकाय के विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक तय लक्ष्य होना जरूरी है।
प्रो. राजाराम शास्त्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष समाज कार्य संकाय प्रो. वंदना सिन्हा ने किया। सुधांशु शेखर सिंह ने सर्वप्रथम भारत में आपादा प्रबंधन में किए हुए कार्यों की विवेचना की एवं विश्वविधालय का पूर्व छात्र होने के नाते उन्होंने छात्रों की उपस्तिथि पर हर्ष व्यक्त किया।उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों को अपने ज्ञान में वृद्धि निरंतर करते रहना चाहिए ।
विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी बताया के कोरोना काल में आने वाली समस्याओं का संगठन ने कैसे सामना किया और कैसे जरूरतमंदों की सहायता की। छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब देते हुए उनके संदेह को दूर किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रो संजय ने पुष्प गुच्छ देकर सुधांशु सिंह को सम्मानित किया।