वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में पीएचडी के लिए छह और सात जून को साक्षात्कार लिया जायेगा।
विभाग की ओर से जारी सूचना में शोध प्रवेश परीक्षा 2021-22 में उत्तीर्ण सभी नेट/जेआरएफ अभ्यर्थियों का, जिन्होंने प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन किया है, शोध प्रस्ताव प्रस्तुतिकरण छह जून को और शोध प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का प्रस्तुतिकरण सात जून को सुबह 10ः30 बजे से समाज विज्ञान संकाय के स्मार्ट क्लास में होगा। सभी अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक अंकपत्र व प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इन तिथियों के बाद किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।