वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चार और पांच जून को मेगा जॉब फेस्ट लगेगा। इसमें 55 से अधिक कंपनियां दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए साक्षात्कार विद्यापीठ के मुख्य परिसर में सुबह 11 से शाम पांच बजे के बीच होगा।
विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेस्ट का आयोजन श्री बनारस ज्वेल्स, मिलन इंटरप्राइजेज एवं माध्यम स्टाफिंग सॉल्यूशंस कर रही है। यह जॉब फेस्ट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा जॉब फेस्ट होगा।
प्रो. त्यागी ने बताया कि यर जॉब फेस्ट उन सभी के लिए बहुत बड़ा अवसर होगा, जिन्हें अपने करियर की शुरुआत करनी है या अपनी या अपने करियर में नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं। आईटीआई डिप्लोमा एंड बीटेक के कैंडिडेट के लिए 1000 से ज्यादा ओपनिंग है, जिसके लिए ओकाया ईबी, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डिक्शन टेक्नोलॉजी, भगवती प्रोडक्ट्स , राने पीआरडब्ल्यू जैसी कंपनीज हायरिंग करेंगी। सेल्स मार्केटिंग, बैंक ऑफिस, आईटी एवं नान आटी प्रोफाइल्स के लिए बाईजूस, द बुल, टेक महिंद्रा, एसबीआई कार्ड, होटल रमाडा, एचडीबी फाइनेंस, जस्ट डायल जैसी कंपनियां 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों हेतु चयनित करेंगी।
जॉब फेस्ट में शामिल होने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in या www.maadhyamjobs.com पर रजिस्टर कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व माध्यम मेगा जॉब फेस्ट के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हैं।
प्रो. त्यागी ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना होगा। चार और पांच जून को सुबह 11 बजे से उन्हें टिकट काउंटर से हॉल टिकट लेना होगा। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। साक्षात्कार के लिए रिज्यूमे की 19 प्रतिलिपियां, छात्र परिचय पत्र अथवा पिछले साल के अंक पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र इस साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सकते।