वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग में गुरुवार को स्टूडेंट सेमिनार के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने अपने लेखों का सफलतापूर्वक प्रस्तुतिकरण किया।
प्रज्ञा राय, दीपा सिंह, अनन्या सिंह, हर्ष कुमार, ई दिशा सिंह, हरि ओम नारायण सिंह, आस्था ने प्रेजेंटेशन दिया सेमिनार का आयोजन विभागीय आईक्यूएसी एवं डीक्यूएसी समिति के निर्देशन में किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी साहित्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने लेखों का सफल प्रस्तुतिकरण किया। उनके बीच संवाद भी हुआ, जिसके माध्यम से उन्होंने विषय पर अपने ज्ञान को संवर्धित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रही। साथ विभाग के शिक्षक यथा विभागाध्यक्ष डॉ. नलिन श्याम कामिल एवं अन्य शिक्षक डॉ. नीरज सोनकर, डॉ. आरती विश्वकर्मा, डॉ. किरन सिंह उपस्थित रहे। सेमिनार में शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रस्तुति के लिए दिशा निर्देश भी दिये।
राजनीति विज्ञान विभाग में द्वितीय पुरातन छात्र समागम 10 को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से द्वितीय पुरातन छात्र समागम का आयोजन 10 जून को सायं 5ः00 बजे डॉ. भगवानदास अरोड़ा केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यभान प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी करेंगे। मुख्य अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग परास्नातक प्रथम बैच (1969-71) के छात्र डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. नन्दलाल एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक डॉ. सानन्द सिंह, मुख्य वक्ता भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह होंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि प्रकाश सिंह, सह-संयोजक डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम तथा आयोजन सचिव डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी है।