वाराणसी। खालसा पंथ के गुरु गोबिंद सिंह के दोनों अल्प वय बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वक़्ताओ ने गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी का बखान करते हुए कहा कि पंथ हित मे अपने सगे बेटों का बलिदान मंजूर किया, किंतु आतताईयों की पंथ विरुद्ध बात स्वीकार नही की। विषय प्रवर्तन विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामप्रकाश को एवं द्वितीय स्थान विकास गुप्ता को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. राखी देब एवं डॉ. दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र राम, डॉ. रमेश प्रजापति, डॉ. अभिलाषा, डॉ. ज्योत्सना राय, विवेक चौबे, रीतिका बिंद, अदिति, संजीता कुमारी, प्रेम प्रकाश, रेशमा, अलका, नीलू, ललित, महिमा, दीपमाला संदीप, उमंग, सुनील, पल्लवी, अनिकेत व अंजलि समेत सभी विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे। यह जानकारी विवि के सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. नव रतन सिंह ने दी।