वाराणसी। भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय के तत्वाधान में” उमंग “युवा महोत्सव 2023 के दल का गठन करने के लिए छात्र छात्राओं की एकांकी, मूकअभिनय,ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, कार्टून, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को ललित कला विभाग परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 70छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने जी-20 सम्मेलन विषय पर लाइन, रंग-ब्रश के माध्यम से जी.-20 सम्मेलन के विषय पर आधारित चित्रों का निर्माण किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ.कविता आर्या, डॉ. शुभ्रा वर्मा, शालिनी कश्यप, प्रो. केके सिंह, सुमित घोष उपस्थित रहे।