वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वित्त समिति की बैठक सोमवार को पंत प्रशासनिक भवन स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट में लगभग 50 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया है।
विद्यापीठ के पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2022-23 और अनुमानित आय-व्ययक वर्ष 2023-24 को अनुमोदित किया गया। वर्ष 2021-22 में वास्तविक आय ₹78 करोड़ 13 लाख के सापेक्ष ₹64 करोड़ 85 लाख का व्यय किया, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2021-22 में 13 करोड़ 27 लाख रुपये की वास्तविक बचत हुई।
वर्ष 2022-23 हेतु पुनरीक्षित आय 88 करोड़ रुपए के सापेक्ष 105 करोड़ रुपए का व्यय प्रावधान किया गया है, जिससे वर्ष 2022-23 में विद्यापीठ को कुल 17 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान है।
वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित आय 95 करोड़ रुपए के सापेक्ष 128 करोड़ रुपए का व्यय प्रावधान किया गया है। जिससे वर्ष 2023-24 में विद्यापीठ को कुल 33 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान है।
बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक भवन निर्माण व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा और अभियंत्रण विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. पितांबर दास प्रत्येक सप्ताह करेंगे।
विद्यापीठ के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹51 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ₹41 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ₹31 हजार तथा देश का प्रतिनिधित्व करने पर ₹21 हजार पुरस्कार प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन वाराणसी मंडल एस के गौतम, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त अधिकारी आरपी सिंह, कुलसचिव हरीश चन्द, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पाण्डेय, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा उपस्थित रहे। अंत में सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद के साथ बैठक सम्पन्न हुई।