वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग के एक्टिविटी क्लब की ओर से निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध लेखन का विषय था “विश्व गुरु की संकल्पना एवं भारत वर्ष” तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का विषय था “आजादी के 75 वर्ष”। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. शशि देवी सिंह ने की। उन्होंने अमृत महोत्सव के महत्व पर विचार व्यक्त किया और छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि प्रो. सभाजीत सिंह यादव ने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से अनुरोध किया कि वे सभी सावधानियों को बरतते हुए हर घर झंडा कार्यक्रम में सहयोग करें। विभागाध्यक्ष ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं का नाम घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रतियोगिता के विषय में डॉ. नंदिनी सिंह ने बताया। डॉ पितांबर दास ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।