वाराणसी। महाद्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शन शास्त्र विभाग की डॉ. नंदिनी सिंह को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की ओर से “शिक्षा का विकासवादी एवं पूर्णतावादी स्वरूप: श्री अरविंद दर्शन के विशेष संदर्भ में” विषय पर शोध कार्य के लिए चयनित किया गया है।

डॉ. नंदिनी सिंह की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. शशि देवी सिंह एवं विभाग के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की । प्रोजेक्ट में तीन लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। डॉ. सिंह को यह शोध कार्य तीन वर्षो में पूरा करना है ।