वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष पद पर समाजकार्य विभाग के डॉ. कृष्ण कुमार सिंह की नियुक्ति की गयी है।

परिनियम खंड-2.11 के तहत कुलपति के आदेश पर उनका कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षके लिए होगा। उन्हें प्रो. बंशीधर पांडेय से कार्यभार ग्रहण करके इसकी सूचना सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग को देने के लिए कहा गया है।
सहायक कुलसचिव हरीश चन्द संभालेंगे कुलसचिव का दायित्व
उच्च शिक्षा अनुभाग-1 उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के कार्यालय आदेश के क्रम में कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय एक नवंबर से 30 अप्रैल, 2023 तक छह माह के लिए बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) स्वीकृत होने के फलस्वरूप कुलपति के आदेशानुसार अवकाश पर रहेंगी। उनके कार्य पर लौटने तक सहायक कुल सचिव हरीश चन्द कुलसचिव के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
दर्शन शास्त्र की परीक्षा 10 नवंबर को
सत्र 2021-22 दर्शनशास्त्र (मेजर) के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दर्शनशास्त्र विषय के द्वितीय प्रश्नपत्र योग (प्रायोगिक) की परीक्षा 10 नवंबर को मानविकी संकाय के थियेटर कक्ष में पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगी। उक्त परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय की तैराकी एवं टेबल टेनिस की टीम के चयन की सूचना
तीन नवंबर को अपराह्न तीन बजे से विश्वविद्यालय परिसर के अलावा एनटीपीसी, गंगापुर और भैरव तालाब परिसर की तैराकी (पुरुष/ महिला) टीम का चयन विद्यापीठ परिसर में किया जाएगा। इसके अलावा तीन एवं पांच नवंबर को टेबल टेनिस प्रतियोगिता 22- 23 में प्रतिभाग करने हेतु विश्वविद्यालय परिसर में टीम का चयन किया जाएगा। संस्थागत छात्र -छात्राएं प्रतियोगिता के लिए एलिजिबिलिटी प्रोफार्मा के साथ हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाणपत्र इंटरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड एवं कोविड-19 के टीकाकरण की छाया प्रति प्रोफार्मा, चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ क्रीड़ा परिषद में खेल प्रभारी डॉ. सैयद हुसैन से संपर्क कर सकते हैं।