वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के पीआरओ नवरत्न सिंह को सोशल रिसर्च फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजीव मिश्र ने सोशल रिसर्च फाउंडेशन का जिला उपाध्यक्ष नामित किया है।
डॉ नवरत्न सिंह के सोशल रिसर्च फाउंडेशन का जिला उपाध्यक्ष नामित होने से विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के छात्र छात्राओं को विशेष लाभ होगा क्योंकि सोशल रिसर्च फाउंडेशन रिसर्च जनरल बुक पब्लिकेशन, अवार्ड आदि का कार्य बड़े स्तर पर करती है। डॉ. नवरत्न सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनने पर विश्वविद्यालय अध्यापकों, अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।