वाराणसी। खेलकूद से विद्यार्थियों में उत्कृष्ट व्यक्तित्व का विकास होता है क्योंकि इससे उनमें सहयोग, प्रतियोगिता, समर्पण तथा हम की भावना का विकास होता है जो कि एक सशक्त समृद्ध तथा संतुलित समाज के निर्माण के लिए अत्यंत अनिवार्य है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में सांस्कृतिक संगम उत्कर्ष के तहत गुरुवार को खेलकूद का आयोजन किया गया। इनमें बीए द्वितीय सेमेस्टर, बीए द्विताय वर्ष, एमए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण से हुआ जिसमें समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तथा शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार गौतम, चीफ प्राक्टर प्रो. अमिता सिंह, समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह, डॉ भारती रस्तोगी, डॉ. सौम्या यादव, डॉ.राहुल गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश यादव, डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजय सोनकर, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. चंद्रशेखर ने समाज विज्ञान संकाय के प्रांगण में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, जिसमें पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे “वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं”, “जल है तो कल है” “ग्लोबल वार्मिंग से है खतरे में जान, पर्यावरण की रक्षा करना सब की शान” “बोलेगी चिड़िया डाली डाली पहले फैलाओ हरियाली” “हमने मन में ठाना है आत्म-परिवर्तन लाना है” “मिलकर जश्न मनाएंगे भारत को श्रेष्ठ बनाएंगे” तथा “विश्व में जिसकी ऊंची शान वह है भारत देश महान” लगाए गए।
रैली विद्यापीठ परिसर में घूमती हुई पं जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ांगन में समाप्त हुई। रैली के पश्चात क्रीड़ांगन में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।आज के आयोजनों में प्रमुख रूप से 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की रोशनी यादव को प्रथम स्थान तथा बीए द्वितीय सेमेस्टर की साक्षी तिवारी और निहारिका यादव को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में बीए तृतीय वर्ष के दिलीप यादव को प्रथम स्थान बीए द्वितीय सेमेस्टर के आदर्श सोनकर को द्वितीय स्थान तथा एमए द्वितीय सेमेस्टर के रविंद्र कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रिले रेस में बीए द्वितीय सेमेस्टर को प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान तथा एमए चतुर्थ सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
रस्साकशी की प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में एमए चतुर्थ सेमेस्टर की टीम विजेता रही, तथा एम.ए.द्वितीय सेमेस्टर की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में एमए चतुर्थ सेमेस्टर विजेता तथा बी.ए .द्वितीय सेमेस्टर की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर की टीम विजेता तथा एमए द्वितीय सेमेस्टर की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में एमए द्वितीय सेमेस्टर की टीम विजेता तथा तथा एमए चतुर्थ सेमेस्टर की टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर विजेता तथा एमए चतुर्थ सेमेस्टर उपविजेता रही।