वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सात नवंबर को अवकाश घोषित हो जाने के कारण उस दिन होने वाली परीक्षा की तिथि बदल दी गई है। उस दिन देव दीपावली होने के कारण जिलाधिकारी ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने का आदेश दिया है।
विद्यापीठ से जारी सूचना के मुताबिक सात नवंबर को एमए अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा अब 10 नवंबर को सुबह 10ः30 बजे अंग्रेजी विभाग में आयोजित की जाएगी।
देव दीपावली के दिन शहर में बड़े उत्सव के चलते अवकाश घोषित किया गया है। घाटों पर दीपसज्जा देखने के लिए वाराणसी के बाहर से काफी संख्या में लोग आते हैं। शहर में काफी भीड़भाड़ होने की वजह से यातायात नियंत्रण काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय किया गया है, ताकि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
तीन नवंबर को होने वाली काउंसिलिंग टली
विद्यापीठ के कुलसचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तीन नवंबर को आयोजित काउंसिलिंक अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है। यह काउंसिलिंग अब पांच नवंबर को होगी। स्थान व समय पूर्ववत ही रहेंगे।
प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि घोषित
विद्यापीठ के कुलसचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक स्नातक, स्नातकोत्तर तथा सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अगली कक्षाओं (वार्षिक-सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए शुल्क जमा करने की तिथि चार से 19 नवंबर तक निर्धारित की गई है। जिन कक्षाओं का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है, उनके छात्र-छात्राओं का भी अगली कक्षाओं में प्रवेश होना है।