वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए बनी कोर कमेटी की एक बैठक शनिवार को राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कुलाधिपति के निर्देश के क्रम में दीक्षांत समारोह को दीक्षा उत्सव के रूप में मनाने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन एवं नियोजन के प्रारूप पर चर्चा हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दीक्षा उत्सव समारोह की थीम काशी के रंग विद्यापीठ के संग होगी। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के परंपरागत खेलों, लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन, लोक चित्रकला, आजादी के अमृत महोत्सव एवं विभिन्न सामाजिक सरोकारों से संबंधित विचार गोष्ठियों, निबंध प्रतियोगिताओं, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, देशभक्ति गायन, आदि कार्यक्रमों का आयोजन 23 से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। जिस के समापन के अवसर पर 27 दिसंबर को गांधी अध्ययन पीठ में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 23 से 26 दिसंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा संपादित किया जाएगा। इस बैठक में कुलपति के अतिरिक्त कुलसचिव हरीश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पांडे, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. केके सिंह, संकाय अध्यक्ष वाणिज्य विभाग प्रो. अशोक कुमार मिश्रा, प्रो. पीतांबर दास, प्रमुख अभियंत्रण विभाग, संपत्ति अधिकारी डॉ. सूर्यनाथ सिंह, सेवायोजन केंद्र प्रमुख प्रो. रमन पंत उपस्थित रहे ।