वाराणसी। ‘विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस ‘के अवसर पर शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षा शास्त्र विभाग में समाजकार्य विभाग की प्रो. निमिषा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर की भूमिका अहम है। कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट द्वारा विभिन्न विषयों पर विशद जानकारी प्राप्त कर शिक्षण कार्य में सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं।

प्रो. निमिषा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं कौशलो के विकास एवं अभ्यास मे इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। विभिन्न प्रकार के सूचनाओं व विचारों की पुनरावृत्ति मे इसका प्रयोग किया जाता है। कंप्यूटर पर देश विदेश की संपूर्ण जानकारी विभिन्न वेबसाइट से प्राप्त कर अपने ज्ञान को बढा सकते हैं। प्रो. निमिषा गुप्ता ने शिक्षा से जुड़ी हुई विभिन्न लिंक की जानकारी देते हुए कहा कि ई-पाठशाला, स्वयंप्रभा, नेशनल लाईब्रेरी, ट्यूबचैनल, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान के सेकेंडरी कोर्स एवं क्लास रूम मैनेजमेंट रूम एप ‘बाउन्सी बाल’ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा भी शांत की। प्रो. निमिषा का स्वागत डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने करते हुए प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर के सकारामक प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. अभिलाषा जायसवाल ने प्रशिक्षुओं को ‘मूडल’ एवं ‘मूक’ को अपने कौशल के विकास मे मदद लेने का आहवान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीना वादिनी ने एवं धन्यवाद डॉ. ज्योत्सना राय ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र, डॉ. ध्यानेन्द्र, डॉ. राजेंद्र, डॉ. रमेश एवं डॉ. दिनेश सहित सभी शिक्षक व प्रशिक्षु उपस्थित थे। यह जानकारी विवि के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने दी।