वाराणसी। जी-20 के प्रचार – प्रसार के निमित्त महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित स्मार्ट कक्ष में शुक्रवार को निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम मानविकी संकाय द्वारा आयोजन किया गया l पूरा कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित रहा।
प्रथम सत्र में “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका ” विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मानविकी संकाय स्थित कक्ष संख्या 26 में आयोजित हुआ, जिसमें 51 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया l
दूसरे सत्र में “सोशल मीडिया का प्रभाव ” विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मानविकी संकाय स्थित ‘स्मार्ट कक्ष ‘ संपन्न हुआ, जिसमें 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया l इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के पक्ष और विपक्ष में अपने विचारों को साझा किया। बीए मास कॉम की छात्रा पूजा ने सोशल मीडिया के विपक्ष में अपनी बात रखी l अमन, सुधांशू, वर्षा, प्रज्ञा, पूजा, आरती, अभिनव मिश्रा, कार्तिक कुक्रेजा आदि छात्रों ने सोशल मीडिया के पक्ष में अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से प्रस्तुत की।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में संस्कृत विभाग से डॉ. दीपक, पत्रकारिता विभाग से डॉ. विनोद सिंह उपस्थित रहे, जिसमें डॉ. विनोद ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी आपस में एक दूसरे को प्रतिद्वंदी न समझें, बल्कि पक्ष एवं विपक्ष में अपने बात को दमदार एवं मजबूत तर्क के साथ करें
डॉ. दीपक ने कहा कि प्रतिभागियों को वास्तविक अर्थ के संधान के साथ अपनी बात सर्तकता से स्थापित करना चाहिए। मुख्य अतिथि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. निशा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण उस देश के पर्वत और चट्टानों से नहीं होता, बल्कि युवाओं के चरित्र निर्माण से होता है।
कार्यक्रम का संयोजन एवं वाचिक स्वागत डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा संचालन शोध छात्र सौरभ श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रीति ने किया। इस कार्य्रकम में शोध छात्र दीपक, अंकित, बलिराम, अभिषेक, उज्ज्वल, मनीष, अमित, रीता, अनुराधा, प्रवीण, हेमलता, प्रज्ञा, स्तुति, धर्मेंद्र, सीता सुंदर उपस्थित रहे।