वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा जनहित गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित 10 सेवाओं को आनलाइन उपलब्ध कराने तथा KPI के माध्यम से डैश बोर्ड “दर्पण” से इन्टीग्रेट करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसके संयोजक डॉ. संदीप गिरी हैं। अरिंदम श्रीवास्तव, विनय कुमार, विनोद कुमार सदस्य बनाए गए हैं।
प्रस्तावित इनक्यूबेशन सेंटर में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन
काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेश पर विश्वविद्यालय में प्रस्तावित इनक्यूबेशन सेंटर (हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन फाउंडेशन) सेक्शन -8 कंपनी में बोर्ड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के लिए तीन सदस्यों को नामित किया गया है। इसमें कुलपति प्रो. त्यागी, संकायाध्यक्ष वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय प्रो. अशोक कुमार मिश्र,एवं समन्वयक नैक प्रो. मोहम्मद आरिफ रहेंगे। कुलपति विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।