वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मंचकला विभाग में शनिवार को “देशभक्ति गीत प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। यह मानविकी संकाय के संस्कार दीक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम का हिस्सा रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष प्रो योगेंद्र सिंह ने की। मानविकी संकाय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। सर्वप्रथम मंच कला विभाग की वैशाली, सुषमा, शीनू, रोशनी, एकांश, विवेक ने “भारत हमारी मां है…, संस्कृत विभाग के छात्र प्रवीण त्रिपाठी ने संस्कृत में देशभक्ति गीत गाया। मंच कला की सोनम, प्रगति, प्रिया, एकता, ने “आओ हम सब गाए इस देश के तराने…”, मोनिका, रूपिका, शालू,आशीष एवम अनिकेत ने “परदेसी ये बात न पूछो…, बी म्यूज के श्रेयांश, करन, सौरभ,तृप्ति, अन्वीति, अंजलि ने “भारत की शान को कभी मिटने न देंगे…, बी म्यूज के सूरज, रोहित, अविनाश, भाविका, श्रेया, नेहा ने “सबसे ऊंची विजय पताका…, कोटि कोटि कंठो ने गाया…, देश के हर व्यक्ति में अभिमान होना चाहिए… गाकर जोश में वृद्धि की गई।
तबले पर संगत सुमंत कुमार ने और हारमोनियम पर मंचकला विभाग के विद्यार्थियो ने किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि संगीत के विद्यार्थियों की तरह अन्य सभी विषयों के विद्यार्थियों को संस्कारित होना चाहिए, तभी हमारे संस्कार दीक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक सिद्ध होगा। इस अवसर पर दर्शन विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा, डॉ नंदिनी सिंह, संस्कृत विभाग की डॉ. अनिता, डॉ दिनेश, अंग्रेजी विभाग की डॉ. निशा सिंह, डॉ. किरन, डॉ.आरती उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. संगीता घोष ने किया। संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आकांक्षी ने किया।