वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दो एनसीसी कैडेटों को बड़ा सम्मान प्रदान किया गया है।


एनससी दिवस के अवसर पर 27 नवंबर को कैडेट अवंतिका को मुख्यमंत्री रजत पदक के साथ 2000 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार एवं कैडेट मुस्कान तिवारी को एनसीसी महानिदेशक नई दिल्ली की तरफ से प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। इन दोनों कडेट्स को यह पुरस्कार एनसीसी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।
इस गर्व के अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, 97 बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल एसके पांडेय एवं एनसीसी अधिकारी आयुष कुमार ने दोनों ही कडेट्स को शुभकामना दी। इसके साथ ही इस “75वें एन.सी.सी दिवस” के उपलक्ष्य पर यूनिट के सभी कडेट्स द्वारा “रन फ़ॉर यूनिटी” के तहत एक रैली एवं राष्ट्रवाद पर भाषण का आयोजन किया गया, जिसमें कडेट्स ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये।