वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परिसर मे मेधा लर्निंग फाउंडेशन एवं विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान “प्रतिष्ठित डेयरी काशी मिल्क प्रोडूसर कंपनी” में छात्रों का प्लेसमेंट हुआ।
प्लेसमेंट ड्राइव से पूर्व प्री-प्लेसमेंट टॉक कराया गया, जिसमे विभिन्न संकायों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमे केमिस्ट एवं फील्ड फैसिलिटेटर के पद पर 20 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ। काशी मिल्क डेयरी कंपनी लगभग उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलो में कार्यरत है।
मेधा विद्यार्थियों को रोजगार परक कौशल के साथ इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करती है, जिससे विद्यार्थी बेहतर भविष्य पा सके। ज्ञात हो कि विभिन्न राज्यों मे मेधा द्वारा अब तक 30 हज़ार से ज्यादा विद्यार्थियों को रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
प्लेसमेन्ट ड्राइव मे काशी मिल्क प्रोडूसर कंपनी की एचआर छायानिका पाण्डेय, रविन्द्र सिंह तथा कृष्णा एवं विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड पल्समेंट सेल के संयोजक डॉ. रमन पन्त , रसायन विज्ञानं के विभागाध्यक्ष-डॉ. आनंद एवं मेधा से असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-कृष्ण कुमार जयसवाल, ऋषि, रजत, यतेन्द्र, अपराजिता, मंजू छेत्रिय,परितोष, पूनम आदि उपस्थित रहे |