वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने बुधवार को विद्यापीठ के सभी संकायों में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति छात्रों और कर्मचारियों को जागरूक किया।
एनसीसी अधिकारी आयुष कुमार के नेतृत्व में सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी QR कोड के डकिए से 100 से अधिक छात्रों, कर्मचारियों एवं अध्यापको को उनके मोबाइल से स्कैन करवाकर उनके भौगोलिक निर्देशांक (Geo-Location) पर ध्वज को पिन करवाया । इस अवसर पर आयुष कुमार ने सामान्य जनमानस के साथ-साथ विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों से आवाहन किया है, कि वह एनसीसी वेबसाइट पर अपलोडेड कर कोड या अपने संकाय के नोटिस बोर्ड पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा चस्पा QR कोड की सहायता से ध्वज को पिन करके “हर घर तिरंगा” मुहिम को सफल बनायें। यह अभियान कुलपति प्रो. एके त्यागी के निर्देशन में चलाया गया।