वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय और दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की ओर से समसामयिक ज्वलंत मुद्दों पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने किया।
यह पुस्तक प्रदर्शनी ऐसे समय में आयोजित की गई है, जब हिंदी-तमिल साहित्य समागम का उद्घाटन भी दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। सांप्रदायिक सौहार्द सप्ताह भी मनाया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सभी नए ज्वलंत एवं समसामयिक विषयों जैसे स्त्री विमर्श, दलित और आदिवासी साहित्य, दीनदयाल उपाध्याय जी पर उत्कृष्ट साहित्य आदि, विदेशी भाषाओं का अनुदित साहित्य, उत्कृष्ट शब्दकोश एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिससे युवा पीढ़ी लाभान्वित हो सकती है। तमिल साहित्य पर उपलब्ध पुस्तकें विशेष आकषर्ण का केन्द्र रही हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव हरीश चन्द, कार्यक्रम समन्वयक एवम संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण संकाय डॉ. केके सिंह, आयोजन सचिव डॉ. नीरज धनकड़, डॉ. किरण सिंह, डॉ.सतीश कुशवाहा उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का आयोजन नई किताब प्रकाशन समूह, नई दिल्ली द्वारा किया गया है