वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग के डॉ. नीरज कुमार सोनकर को बेस्ट एकेडमी अवार्ड दिया गया है।

विद्यापीठ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक डॉ. नीरज को यह अवार्ड कानपुर के सोशल रिसर्च फाऊंडेशन कानपुर की ओर से प्रदान किया गया है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान और शोध कार्यों में नवोन्मेष करने के लिए सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित समारोह में उन्हें विशिष्ट प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ. नीरज की इस उपलब्धि पर काशी विद्यापीठ परिवार ने प्रसन्नता जाहिर की है।